Sunday, 30 June 2019

Best Earning App For Android Mobile | RozDhan App Refer And Earn In Hindi


India में सबसे ज्यादा online पैसे कमाने के लिए लोग mobile apps का use करते है और शायद अपने भी कभी try किया होगा best earning apps in India और आपको सबसे ऊपर एक नाम जरुर मिलगा होगा – Roz Dhan. Fast online money earn करने के लिए यह इस समय सबसे trending & top application हैं जिससे आप जैसे बहुत से लोग आज हर महीने 50,000 से 8 रुपये हर महीने कमा रहे है.

Roz Dhan app को 8 million+ लोगो से download किया है और इस समय यह Top 3 trending android apps में से एक है जो की इसे India का एक fastest growing mobile app बनता है. Roz Dhan app को हर उस व्यक्ति ने install किया है जो की online mobile पैसे कमाना चाहता है और हो भी ना क्यों? जितने भी users इसका इस्तेमाल करते है वो सभी इससे खुश हैं वो सभी real money earn कर पा रहे है और उसे अपने Bank account में transfer कर पा रहे है. ऐसे में अगर अपने इसे download नहीं किया है तो आप इसे जरुर देखे.
Best & highest paying apps के नाम पर India में इतने scams हो चुके है की अगर कोई एक बार धोखा खा जाता है. तो वह व्यक्ति दोबारा ऐसे money making mobile apps पर भरोषा कम करता है.
लेकिन Roz dhan बिलकुल ऐसा नहीं है यह एक trusted app हैं जिससे online earn money earn किया जा सकता है. अगर कोई user इससे जुड़ता है तो वह सच में Roz dhan से पैसे कमा सकता है और इसका सबूत हैं लोगो द्वारा share किये गए Earning proof और real stories.
Roz dhan earning proof
Technical Yogi जो की एक tech Youtuber हैं उन्होंने इस app का इस्तेमाल करके अभी तक सबसे ज्यादे पैसे कमाए है. उन्होंने Roz Dhan से करीब 8 लाख रुपये कमाए है और इसके बारे में उन्होंने अपना story भी share किया है. यह केवल अकेले नहीं है ऐसे India हजारो लोग हैं जो की इससे पैसे कमाए है.
आप यह वीडियो भी देख सकते हैं

क्यों Download करे Roz Dhan Earning App?

पैसे तो हज़ारों mobile apps से कमाया जा सकता है तो Roz Dhan ही क्यों? हा, ये बिलकुल सच है अगर हम सर्च करे how to earn money from Android phone? तो हमें play store पर बहुत applications मिल जायेंगे.
लेकिन आपको देखने को मिलेगा की ज्यादातर earning apps के terms & conditions ऐसे होते है की users उन्हें आसानी से पूरा नहीं कर सकते है. जबकि Roz Dhan में बिलकुल ऐसा नहीं है. इसके terms & conditions इतने आसान है जो की एक normal users भी आसानी से पूरा करके पैसे कमा सकता है और यही वजय है की Roz Dhan Play store top 3 trending Indian mobile apps में शामिल हैं.
Roz Dhan के कुछ current status और real facts है जो की इसे बनाते है Play store का एक सबसे बेहतर और east to earn mobile application.
  • 80 लाख से ज्यादा लोगो ने इसे play store से download किया है जिसमे से 9 लाख से भी ज्यादा active users हैं.
  • यह Indian mobile industry का एक fastest growing Android application हैं.
  • 20 हज़ार से ज्यादा लोगो ने इससे बहुत पैसे कमाए हैं.
  • 1000 से ज्यादा लोग Roz dhan से हर महीने 50 हज़ार रुपये कमाते है.
  • 300 से ज्यादा लोग हर महीने Roz dhan से 2 लाख रुपये कमाते हैं.
  • अभी तक 80 ऐसे users हैं जो की हर महीने 5 लाख रुपये कमाते है और यह list हर week बढ़ रही है.
  • 25 हज़ार से ज्यादा users ने Roz Dhan से Paytm पर अपने कमाए हुए पैसे को successfully transfer क्या हैं.
यह August 8, 2018 से अभी तक का status है Roz Dhan से daily हज़ारों नए users जुड़ रहे है और पैसे कमा रहे है. अगर आप भी fast money earn करना चाहते है तो आज ही Roz Dhan App download करे.
Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए?
मैं एक बार पहले भी Roz Dhan app review में इसके बारे में full जानकारी दी हैं की कैसे आप इससे जुड़ सकते है और पैसे कमा सकते है. यह Referral based earning program हैं जिसमे आपको app को अपने किसी friend को refer करना होता है और उसके बदले आपको पैसे मिलते है.
कुछ basic step हैं जिन्हें पूरा करके आप earning कर सकते है.
  • Step 1. Rs. 25 तुरंत कमाने के लिए यहाँ से download करे और mobile number से account बनाये. और invite कोड डालें ” 00KEV9″ जिससे आपको 25 रूपये अतिरिक्त मिलेंगे।
  • Step 2. “Me” option पर क्लिक करके अपने profile पर जाए और Invite your friend option पर क्लिक करे.
  • Step 3. किसी भी social media platform, email या direct messaging app से अपने दोस्तों को invite सेंड करे जैसे हो वो download करके account बनायेंगे आपको 1250 points तुरंत मिल जायेगा (Rs. 5 रुपये) और साथ में आपके दोस्त को Rs 50 रुपये मिल जायेंगे.
  • Step 4. जब आपके account में Rs. 200 रुपये हो जायेंगे तो आप उन्हें अपने paytm account में transfer कर सकते है.
दोस्तों, अगर आप best money making apps की तलाश में हैं तो Roz dhan अपने लिए एक high paying & fast money earning app होगा इसमें आपको बहुत से तरीके मिलेंगे पैसे कमाने के लिए और जैसे-जैसे आपका active account पुराना होता जायेगा आपके लिए पैसे कमाने के नए रास्ते बनाते जायेंगे. आप इसे एक बार download जरुर करे और अगर पहले से किया है तो comment में अपने विचार जरुर शेयर करे.

0 comments: