Monday, 1 July 2019

Xiaomi/Redmi Phones Reset Kaise kare ? How to Hard Reset Xiaomi / Redmi Phones?



नमस्कार दोस्तों, Phone को Reset या Root करना हमारे लिए पहले से ही एक Challenge रहा है और ज्यादातर लोगो को mi phone hard reset या Xiaomi mobile factory reset करने में Problem होता है.  आज मैं Xiaomi/Redmi Phones Reset करने के बारे में कुछ आसान तरीके के बारे में बताने वाला हूँ.

इन तरीको से कोई भी Xiaomi, Mi या redmi phones को Hard reset, Factory reset किया जा सकता है. इसके साथ Mobile phone Safe Mode और Safe Mode का क्या फायदा है इसके बारे में भी विस्तार से बात करेंगे. Mi Smartphone से related ये Tips बहुत Important और useful है हर के Xiaomi Users के लिए,

Xiaomi/Redmi Phones Reset Kaise kare(कैसे करे)?
Xiaomi, Mi & Redmi को मिलाकर  15 से 20 Models के Smartphone launch हुए है और सभी के सभी Popular Phone है अपने Price Range में, Mi के सभी Phones का Specification दुसरे किसी Phone के Specification से बहुत अच्छे होते है.


Xiaomi Mi A1 Smartphone को छोड़कर बाकि के Phone में MIUI UI मिलता है और केवल Mi A1 में Android Stock UI मिलता है. लेकिन Mi के सभी Phones (Android Oreo Version को छोड़कर) को Reset, Hard Reset या Factory reset करने का तरीका एक जैसा है. यानि अगर मेरे पास Redmi Note 3 है तो मै उसे भी Redmi note 4 की तरह reset कर सकते है.
Xiaomi/Redmi Phone Reset (Up to android nougat) कैसे करे?
Redmi के जो Phone अभी Lollipop, Marshmallow या Nougat Android के साथ है और उन सभी MIUI का User Interface है. उन सभी को Reset करने का तरीका एक जैसा है और इसको reset करने का सबसे आसान तरीका है यहाँ पर दिया गया है.
किसी Phone को Reset करने के सबसे आसान तरीका होता है, Phone के Setting में जाकर UI की मदद से Phone को Reset या factory reset कर दिया जाये. लेकिन एक बात ध्यान देने योग्य है, Phone को जब भी हम Factory reset करते है तो Phone के Internal Storage में save सभी Data, Media Files और Apps Erase या Delete हो जाते है. तो इसलिए जब भी फोन को रेसेट करने के बारे में सोचे तो पहले से सभी Important Data को Save कर ले,
Redmi Android Nougat या उससे नीचे के Versions के Phones को Factory Reset करने के लिए, सबसे पहले Phone के Additional Setting (Not Mi Setting) में जाना होता है और Factory Reset  Option पर क्लिक करना होता है.
xiaomi Factory reset
Factory Reset को Master Reset भी कहते है, अगर हम किसी phone का Factory reset करते है तो उस फ़ोन का सारा Data Delete हो जाता है और Phone अपने Default Stage पर आ जाता है. इसलिए जैसे ही हम Factory Reset Option पर क्लिक करते है. तो हमें Erase Store Content को Select करना होता है.
Xiaomi Phone Reset tricks
Erase Store Content option Select करने के बाद, हमारा Phone factory reset करने के लिए ready होता है और हमें Reset Phone option पर क्लिक करके Redmi Phone reset कर सकते है. लेकिन इसके लिए Phone का password पता होना बहुत जरुरी है.
जैसे ही हम Reset Phone पर क्लिक करते है, तो हमें सबसे phone  Lock Screen Pass code दर्ज करना होता है. उसके बाद Next पर क्लिक करना होता है.
Next पर क्लिक करने के बाद हमें Mi Account का Password दर्ज करना होता है, जो हमने phone Account Setup करते समय Create किया है. अगर Mi Account Password नहीं पता है तो इसके लिए फिर से Mi Account Password Generate करना होगा.
Mi Password enter करने के बाद, हमारे सामने एक Confirmation Message आता है. जिसमे से Erase Option पर क्लिक करके हमें Phone का Reset Process Start कर सकते है और कुछ समय बाद हमारे Phone का Complete information reset हो जाता है.
Xiaomi/Redmi Phone Reset (android Oreo) कैसे करे?
Xiaomi Mi A1 Google One Stock UI के साथ लांच हुआ है, इसका UI दुसरे किसी Xiaomi के Phone से अलग है. इसके साथ अभी जल्दी में ही mi a1 पर Android Latest OS Oreo 8.0 का update भी आया है और इसका Setting दुसरे किसी OS से अलग है.
यानि Android Oreo 8.0 वाले m1 a1 को redmi के दुसरे Phones की तरह reset नहीं किया जा सकता है, क्योकि इसके Setting में कोई भी Additional Setting या Backup & Restore का Option नहीं होता है. मैंने अभी-अभी अपने Mi a1 Phone एंड्राइड Oreo में update किया है.
चुके अभी जो Version मिला है वह Stable Version नहीं है, इसमें बहुत से Bugs है. जैसे की Bluetooth Auto-Enable Problem, Call Notification Problem etc. जिसके वजह से मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रहा है. इसके लिए मैंने Setting में reset option search करने लगा ताकि मैं फिर वापस पुराने state में जा सकू. अगर आपके भी साथ ऐसा हो रहा है तो आप इन स्टेप्स को देख कर Mi a1 phone reset कर सकते है.
सबसे phone के Setting में जाना होता है और उसके बाद सबसे नीचे दिए गए System option में जाना होता है.
mi Phone account reset
System option में Backup और Reset के दो अलग-अलग Option मिलेंगे, अगर आपको Current Setting का backup लेना है तो पहले Backup Option पर क्लिक करके Phone backup Create करे और फिर Reset option पर क्लिक करे.
Click on Reset
Reset Setting में 3 option देखने को मिलते है,
  1. Network Setting reset
  2. Reset App Preferences
  3. factory Data reset
पहले 2 option का use करके किसी particular Setting को reset किया जा सकता है और Factory data Reset से Complete Setting को change कर सकते है और हमें यही Option Select भी करना है.
mi factory reset
3rd option Select करने के बाद Reset Phone option पर क्लिक करना होता है.
Phone reset
अब यहाँ पर Lock Screen Password enter करना होता है उसके बाद factory reset process स्टार्ट हो जाता है और कुछ समय बाद Process Complete हो जाता है और phone पूरी तरह रिसेट हो जाता है.
enter mi Password
दोस्तों यह सबसे आसान तरीका है Xiaomi/Redmi Phones Reset करने का, But Smartphone Reset करने से पहले सभी Important और useful Data का Backup जरुर बना लेना चाहिए है और किसी और Mobile, Gmail पर Store कर लेना चाहिए.
Mi/Redmi/Xiaomi Phones Hard Reset Kaise kare(कैसे करे)?
Hard Reset भी एक तरह का Master Reset होता है. इस तरीके से भी Mi Phone hard reset या Master reset किया जा सकता है और सभी Data & Users को Remove किया जा सकता है. Hard Reset करने के लिए Phone को Unlock करने की जरुरत नहीं होता है और यह उस समय के लिए सबसे Best Phone reset trick है,अब हम phone का Lock Screen Password भूल जाते है.
Mi/Redmi/Xiaomi के किसी भी Smartphone Device को Hard reset करने के लिए, ये कुछ Basic Tips & Steps है. जिनका Use कर सकते है Redmi Phone hard reset करने के लिए,
  • Hard reset करने के लिए सबसे पहले Phone को Switch Off करना होता है.
  • Phone Switch Off होने के बाद Volume Key + Power Button को तब तक Press करके रखना होता है.
  • कुछ समय तक Volume Key और Power Button Press करने के बाद, Mi Logo Screen दिख जाता है. उसके बाद बटन को छोड़ देना होता है.
  • अब यहाँ से Volume Key का Use करके English Option तक पहुचना होता है और Power Button के हेल्प से उस option को सेलेक्ट करना होता है.
  • इसके बाद फिर से Volume Key और Power Key की मदद से Wipe Reset option Select करना होता है.
  • Wipe reset से फिर Volume और Power key का Use करके Wipe All Data Select करना होता है और उसके बाद yes Select करके Hard reset process को Start किया जा सकता है. कुछ समय बाद यह Process कम्पलीट होगा और Phone Reset होने के बाद restart हो जायेगा.

  • Mi Phone Reset करते समय सबसे ज्यादा Problem आता है, Mi Account से related क्योकि ज्यादातर Users को इसके बारे में जानकारी नहीं होता है. अगर आपके साथ ऐसा problem आ रहा है तो आपको बस इन Steps का ध्यान रखना है.
  • Mi Account तब set किया जाता है. जब हम Mi Phone Buy करने के बाद पहली बार उसको Start करके setup करते है.
  • ज्यादातर Mi Account के password हमारे Gmail Password होते है. तो इसलिए जब भी Xiaomi Phones reset करे और Mi account के बारे में पूछे तो हमें एक बार जीमेल Password जरुर दर्ज करना चाहिए.
  • अगर Mi Account Password के बारे में कोई जानकारी ना हो, तो Redmi Phone reset करने से पहले Mi App या Website Open करे और Gmail Address या phone number दर्ज करके Forget Password पर क्लिक करके New password Set करे.
दोस्तों, अगर फिर भी Xiaomi/Mi/redmi Phones reset करते समय कोई Problem या Error आ रहा है. तो नीच Comment जरुर करे

Reliance Jio eSIM Activate Kaise Kare? | Full Guide Hindi



नमस्कार दोस्तों, अब समय आ गया है External SIM card से छुटकारा पाने का और Latest eSIM Technology adopt करने का, India में eSIM service लाने वाला popular Telecom company बन गया है Reliance Jio और हम यहाँ पर जानेंगे की eSIM क्या है और हम इसे activate कैसे कर सकते है?

Reliance Jio अपना market region हर दिन बढ़ा रहा है वही बहुत से लुभावने ऑफर देने के बाद भी सभी Telecom companies का बुरा हाल है. इसका वजह है Latest technology और affordable recharge plane, Jio हमेशा से एक कदम आगे रहा अपने competitors से ,
जब सभी telecom operators 3G में थे तभी Jio से 4G SIM और सस्ते plan लांच करके market में एक नया रेवोलुशन ला दिया है और तब से कोई Telecom से related technology हो सबसे पहले जिओ लांच करता है. चाहे हाल में लांच किये जाने वाले Reliance Jio eSIM की बात हो या Reliance JioPhone WhatsApp Update की,
यहाँ हम जानेंगे की कैसे हम Reliance Jio eSIM Activate कर सकते है? और यह सर्विस हमें कहा से मिलेगा। लेकिन इससे पहले जान लेते है की…
eSIM Kya Hai ?
eSIM का meaning होता है electronic SIM यह एक embedded SIM होता है जैसा की पहले फ़ोन CDMA SIM होते थे लेकिन eSIM को कुछ और तरीके से बनाया है जो की इसे CDMA से अलग करता है इसमें एक chip लगा होता है जिसमे SIM owner के बारे में information store होता है और में होता है Carriers.
eSIM का सबसे बड़ा benefit है की हमें बार-बार SIM या Carriers switch नहीं करना पड़ेगा।  इसमें हमें ऐसा feature मिलता है जिसके help से बहुत आसानी के साथ अपने carriers को switch कर सकते है.
  • CDMA सिम और eSIM में सबसे बड़ा अंतर है की CDMA SIM को केवल एक बार write किया जा सकता है जबकि eSIM को हम अपने need के अनुसार Write कर सकते है और उसका information change कर सकते है.
  • केवल वही Phone eSIM को support करते है जिसमे पहले सही इसका Chip installed होता है.
  • जिस Phone में eSIM hardware chip install है उस फ़ोन के लिए हमें Airtel, Jio, Idea या Vodafone का plastic sim card खरीदने की जरुरत नहीं है. बस हमें जिस भी Operator के साथ जुड़ना है उनसे registration करना होगा और document verification करना होगा उसके बाद हमारा SIM activate हो जायेगा.
  • हर एक सिम में एक IMSI(International Mobile Subscriber Identity) number होता है जिसके द्वारा ही किसी सिम कार्ड को activate किया जाता है. External यानि plastic SIM Card में यह एक बार activate होने के बाद हम इसे डिलीट करके दूसरा IMSI number activate नहीं कर सकते है जबकि eSIM में जितने बार चाहे IMSI number erase और update कर सकते है.
Reliance Jio eSIM
Image Credit: https://www.quora.com/

Reliance Jio eSIM Activate Kaise Kare?
जैसा की हमने जाना Jio eSIM केवल उसी Phone के लिए activate किया जा सकता है जिसमे पहले से ही इसका Hardware chip installed हो और India में अभी तक कोई भी ऐसा Android smartphone launch नहीं किया गया है जिसमे यह Feature दिया गया हो.
लेकिन अभी Recently iPhone Update आया है की वह अपने सभी Latest smartphones जैसे की iPhone XS, iPhone XS Max, and iPhone XR में Nano SIM के साथ eSIM का Feature add किया है. ऐसे में अगर आपके पास इसने से कोई Device है तो आप Reliance Jio eSIM का benefit ले सकते है.

Step to activate eSIM:
iPhone का यह service अभी केवल 10 देशो के लिए available है जिसमे एक India भी है. अगर आपके पास ऊपर दिए गए iPhone devices में से कोई है तो आप इन Step को follow करके eSIM activate कर सकते है.

India में Reliance Jio के साथ-साथ Bharati Airtel भी eSIM Wireless carriers solution provide करता है. ऐसे में सबसे पहले आपको Wireless Carriers App Download करना होगा. चुकी हम Jio eSIM activation के बारे में बात कर रहे है. तो इसके लिए आपको अपने Nearest Jio Digital Store पर जाना होगा.
Digital Store पर आपको एक Identity proof और Photograph लेकर जाना होगा वहा पर आपके document का verification करने के बाद Reliance Jio eSIM connection provide कर दिया जायेगा.
iPhones में eSIM activate करने का एक और तरीका है.
  • हमें phone के setting में जाना होगा.
  • Setting से Cellular option में जाना होगा.
  • यहाँ से हमें Cellular plan पर click करना होगा अब Carriers provider द्वारा जो भी QR Code provide किया गया है उसे Scan करना होगा इसके साथ हमें carrier provider द्वारा एक confirmation नंबर मिलेगा जिसे दर्ज करके आपको अपना eSIM activate करना होगा.
iPhone dual sim
Image credit: https://support.apple.com/
दोस्तों Reliance Jio eSIM अभी फ़िलहाल में कुछ smartphones के लिए लांच हुआ है जिसमे लगभग सभी iPhone latest model phones है और जल्दी ही यह Android फ़ोन के लिए भी आ सकता है. वैसे में जब से Jio SIM आया है हम सभी Roaming की चिंता करना छोड़ दिया है लेकिन eSIM और भी ऐसे Technology और Feature के साथ जो हमारे calling system को और advance बना सकते है इसके साथ eSIM activate करने के कुछ नुकसान भी हमें हो सकते है. आपका इसके बारे में क्या विचार है? Comment में बताये!

Expired ATM Card Ko Renew Kaise Kare? ATM PIN Number



नमस्कार दोस्तों,  हर एक ATM Card के एक expiry date होता है ये हम सभी को पता है क्योकि यह हमारे Card पर पहले से लिखा होता है और हम इसे Online traction करने के लिए इतनी बार Use कर चुके होते है की हमें Month और year दोनों याद हो जाते है. लेकिन अगर हमारे Debit Card date expire होने वाला है तो हम उसे renew कैसे कर सकते है? इसके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते है.

इसलिए आज मैं बताना वाला हूँ कि How to renew expired ATM card? यानि बंद होने वाले ATM को फिर से काम लायक कैसे बना सकते है? ऐसे में अगर आपके SBI, ICICI, PNB, HDFC, Allahabad, Union या किसी भी Bank का ATM Card expire होने वाला है तो आप बिलकुल सही जगह है.
आज के समय में लगभग 99% Banks अपने लगभग सभी services को offline के साथ-साथ online भी provide करते है और customers इसका फायदा भी उठा रहे है. जैसे की बिना बैंक जाये Register Phone number Change करना, पैसा ट्रान्सफर करना इत्यादि.
लेकिन हमें Online expire ATM Card renew करने के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिलता है और ऐसे में कैसे पता कर सकते है हमें ATM Card expire होने के बाद कैसे renew करना होगा?
How do I renew my expired ATM Card?
हमें पैसे Send करना है, Shopping करना है या bill pay करना है तो हमें Bank से Cash लाने की जरुरत नहीं है. अब Banking service इतना अच्छा हो गया है की हम Mobile से ही अपने Bank को manage कर सकते है. लेकिन क्या हम ऑनलाइन अपने बैंक का एटीएम फिर से चालू करा सकते है?
अगर आप Internet पर search करे की,
How to renew ATM card online?
तो शायद आपको ऐसा कोई तरीका ना मिले क्योकि अभी तक किसी भी Indian bank service launch नहीं किया जिससे हम ATM card को online renew कर सके, हो सकता है future में कोई ऐसी service launch हो जिससे हम online apply कर सके.
But इस समय भी expire ATM card renew करना बहुत आसान है और अगर हमारे एटीएम कार्ड का डेट ख़तम होने वाला हो तो हम बैंक के इन features का फायदा उठा सकते है. चूँकि India में केवल एक  बैंक तो है नहीं ऐसे में हर एक बैंक का अपना अलग scheme है और इस आधार पर सभी बैंको को 3 part में उनके feature के हिसाब से divide किया गया है.
आपके पास किसी भी बैंक का ATM card हो, उसके renew होने का तरीका इन तीनो में से कोई एक होगा.
Category #1
जितने भी Banks इस category में आते है जैसे की Bank of India(BOI), अगर हम इसमें से किसी bank का ATM card use कर रहे है तो Bank हमारे ATM Card को expire होने से पहले ही new ATM card automatic issue कर देते है.
लेकिन Bank ATM कार्ड को हमारे घर के address पर send नहीं करते है इस Category के banks new issue एटीएम कार्ड को उस branch पर send कर देते है जहा से हमने अपना account open किया है हम branch पर जाकर अपना card receive कर सकते है.
Category #2
Axis, SBI जैसे banks इस category में आते है और अगर हमारे bank इस category के अन्दर आता है तो हमें expire ATM card renew करने के लिए कुछ नहीं करना होता है.
Bank खुद से ही New debit card issue करके हमारे द्वारा register किये गए Address पर send कर देता है और send करते समय हमारे पास एक tracking link भी SMS कर देता है जिससे हम courier को track करके पता कर सकते है की हमारा एटीएम का मिलेगा.
Category #3
अगर हमारा debit card UCO, Canara, PNB का है तो हमारे लिए expire ATM card को renew करने में सबसे ज्यादा problem होता है क्योकि इस category के bank ना तो new ATM card issue करके branch पर send करते है और ना ही हमारे home address पर,
यहाँ तक की इस category के banks अपने customers को inform भी नहीं करते है की आपका कार्ड expire होने वाला है आप इसे renew करा ले, ऐसे में हमें खुद से renew करना होता है और इसके लिए हम Bank branch पर जाकर, Net banking का use करके नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होता है.
नोट – हम सभी ने ये तो पता कर लिए की expire ATM card को renew करने के तीन तरीके है और हमारा बैंक जिस भी केटेगरी में आयेगा हमें उस तरीके का Use करना होगा. लेकिन यहाँ पर सबसे बड़ा problem है की हम कैसे पता करे की हमारा bank किस Category में आता है.
Kaise Pta Kare Hamara Bank Kis Category Me Hai?
अगर हमारा bank इन तीनो में से किसी category में से है और हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है की हमारा बैंक कौन से केटेगरी में है. तो ऐसे में हमें अपने bank customer care से contact करना होगा या support में जाकर हमें message करना होगा. मैंने यहाँ पर कुछ banks के customer care नंबर दिए है, अगर आपका bank इसमें से है तो आप कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Bank customer care number:
  • HDFC : (+91)(22) 6160 6161
  • ICICI:  1800-103-8181
  • IDFC: 1800 419 4332
  • Kotak Mahindra Bank: 1860 266 2666
  • Yes Bank: 1800 2000
  • Allahabad Bank: 1800220363
  • Andhara Bank: 1800 425 1515
  • Bank Of Baroda: 1800 102 4455
  • Bank of India: 1800 22 0229
  • Canara Bank: 1800 425 1906
अगर आपका ATM कार्ड किसी और बैंक है तो आप बैंक का नाम और उसके आगे कस्टमर केयर (Bank name customer care number) लिख कर internet पर search करे आपको उस बैंक का नंबर मिल जायेगा.
Kya ek hi pin code ke do atm card hote hai?
ATM Card PIN के Software की मदद से बनाया जाता है जो की Random generation technique पर काम करता है और किन्ही दो Debit card के PIN एक हो सकते है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यह केवल 10000 लोगो में से किसी के साथ हो सकता है. ATM card के मुख्य दो हिस्से होते है.
  • Card Number – यह हर एक ATM Card के लिए Unique होता है और इसे ATM holder द्वारा change नहीं किया जा सकता है.
  • ATM PIN – यह एक random generated PIN होता है जिसे ATM Holder जब चाहे तब change करके अपने हिसाब से कोई भी PIN Select कर सकते है और यही कारण यह एक Unique identification नहीं होता है.
दोस्तों, Expire ATM Card renew करने के यही तरीके है और हमें Category #1, Category #2 या  Category #3 में कोई एक तरीका use करना होगा अपने bank facility के हिसाब से, जिन लोगो का Bank  Category #1 और  Category #2 में आता है उन्हें Expire ATM Card renew करने के लिए कुछ करने की जरुरत नहीं है. But जिनका भी बैंक  Category #3 में है उन्हें खुद से apply करना होगा एटीएम कार्ड के लिए और अगर आपको ये पता है की आपका बैंक कौन से केटेगरी में आता है तो आप comment में उसका नाम और साथ में केटेगरी जरुर लिखे.

परीक्षा में कम नंबर मिले है, क्या करे?


चाहे Exam(परीक्षा) high school, intermediate का हो या IIT, AKTU, NEET, Polytechnic जैसे किसी competition exam का हो नंबर (Marks) कम आने पर या board में % कम आने पर आप परेशान हो जाते है. आपको लगता है की अब आगे कुछ नहीं कर सकते है और आगे की पढ़ाई नहीं हो सकती है और आप एक top या successful student नहीं बन सकते है.
Exam Result अच्छा नहीं रहा, क्या करे?
हमारे देश के education system की एक सबसे बड़ी ख़ासियत है हमारे board education system में बच्चे के skill से ज्यादा उसके grade या % महत्व रखता है.
इसलिए अगर किसी बच्चे का result high school या intermediate में marks कम आते है तो वह depression में चला जाता है.उसे लगता है की उसके पास कोई skills ही नहीं है और वह आगे कुछ नहीं कर सकता है. उसके society के लोग भी उसे ऐसे देखते है की मानो उसने कम marks नहीं लाये हो कोई बड़ा पाप कर दिया हो.
अगर अपने result score बेहतर नहीं किया है और आप result के बारे में सोच कर परेशान रखते है. ये सोचते है की ‘Sharma जी का लड़का 95% marks से पास हुआ है’ और अपने केवल 60% हासिल किया है तो आपके घर वाले, रिश्तेदार और मोहल्ले वाले क्या कहेंगे। तो आप कुछ इन तरह के problem में आ सकते है.
  • अगर आप बार-बार अपने पिछले result के बारे में सोचेंगे तो आपका मानसिक संतुलन ख़राब हो सकता है.
  • ख़राब Result के बारे में negative सोचने से आपका अपने skills और अपने पढाई पर से भरोषा कम हो जायेगा।
  • आप अपने negative thinking की वजय से आगे के education पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
  • पुराने result के बारे में सोचते-सोचते आप अपना आत्मविश्वास खो देंगे।
  • आगे के पढाई में आप केवल result पर ध्यान देंगे और इससे आपके अंदर की creativity ख़त्म हो जायेगा।
Result की tension हर एक भारतीय छात्र के DNA में होता है क्योकि बचपन से वह इसी competition से जूझ रहा होता है. मैंने भी पहले ऐसा ही था लेकिन मैंने एक दिन YouTube पर Sandeep Maheshwari की एक video देखी जिसने मेरा पूरा life change कर दिया है और अगर आप एक student हैं तो आपको भी जरूर देखना चाहिए।

Depression कम कैसे करे?
इस video में बहुत आसान तरीके से बताया गया है how to overcome depression?
एक Intermediate में पढ़ रहा बच्चा जब exam देकर आता है और उसका result average होता है तो उसे यही लगता है की यह उसके life की last opportunity थी जिसे उसने खो दिया है और इसी को लेकर वह depression में चला जाता है जिससे उसके life में मिलने वाले हर opportunity खो जाते है.

चुकी सच्चाई ये की intermediate तो student life का पहला पड़ाव है यही से तय होता है की student अपने life में आने वाले हर एक challenge और opportunity को किस तरह से deal कर सकता है.
मान लीजिये आप एक Cricket player हैं और match में पहली बॉल पर out हो जाते है तो क्या आप? इसकी वजह से depression में चले जायेंगे। नहीं, आप अगले match के लिए दोगुना मेहनत करेंगे ताकि आप पिछले मैच का भरपाई कर सके.
अगर आप इस example को अपने exam result के साथ compare करे तो यह भी कुछ ऐसा ही है. अगर किसी वजह से आपके Intermediate या high school में कम number आते है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप depression में चले जाये आप इस result को भूल कर आगे वाले result को बेहतर बनाने की तैयारी करे.
Successful Student कैसे बने?
दुनिया की जितने भी Billionaire हैं या topper students है सभी के success का एक सबसे बड़ा formula है – Planning. अगर अपने सीख लिए की किसी काम के लिए plan कैसे बनाते है? तो आप high school, intermediate ही नहीं IIT, NEET और Polytechnic जैसे competition को भी आसानी से पास कर सकते है.
अगर आपने student life में किसी तरह का failure का सामना किया है और उससे आगे बढ़कर अपने career को student life को बेहतर बनाना चाहते है. तो आपके लिए यह कुछ मूल मंत्र है जो की अच्छे grade ही नहीं अच्छे career बनाने में भी काम आएगा।
No.1 प्लानिंग: जो भी course आप कर रहे है या जिस भी exam को आप target करके पढाई करना चाहते है. उससे जुड़े सही assets जैसे की syllabus, notes, time को लेकर एक preparation plan बनाये और starting से लेकर exam end तक का पूरा roadmap आपके पास होना चाहिए की कब? और कैसे? आपको plan execute करना है और अगर आपके plan के बीच में कोई सुकावट आता है तो उसे re-plan करके manage करना है.
No.2 अपेक्षा: बहुत सारे student भगवान् से wish माँगते है की अगर वो अच्छे नंबर से पास हो गए तो 101 रुपये का प्रसाद चढ़ाएंगे चुकी उन्हें भी पता होता है ऐसे wish माँगने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. ऐसे में अगर आप एक successful student बनना चाहते है तो खुद से अपेक्षा रखे की आपको exam अच्छे score के साथ पास करना है.
No.3 रटे नहीं, समझे: मैंने ऐसे बहुत से student देखे है जो की रट्टा मार कर पास हो जाते है लेकिन आगे career में वह बेहतर नहीं कर पाते है. रट्टा मारने से शायद school,college में आपको फायदा मिल सकता है. लेकिन corporate life में आपको success नहीं मिल सकता है. इसलिए जो भी पढ़े उसे समझे और जरुरत पढ़ने पर अपने subject को real life example के साथ जोड़कर practically समझे ऐसा करने से आपको वो subject पूरे life याद रहेगा और कभी भी पूछे जाने पर आप उसे बेहतर तरीके से explain कर पाएंगे।
दोस्तों, अगर आपके exam में कम नंबर आते है तो उससे परेशान होने वजाय सीखने की जरुरत है. अगर आप अपने high school और intermediate जैसे exam से depression में आ जायेंगे तो life की हर एक opportunity को खो देंगे और कभी भी आप एक successful student नहीं बन पाएंगे। इस लिए हमेशा अपने गलतियों से सीखना चाहिए और आगे उसे सुधारने की कोशिश करना चाहिए। आपको यह post कैसा लगा इसके बारे में comment में जरूर बताये

Sunday, 30 June 2019

How to Convert 32 Bit into 64 Bit Windows OS in Hindi | Full Guide



Hi Friends ! Aap me se bahut se log agar Computer ka use karte hain. Unme se bahut se logo ka Computer 32 Bit OS par based hoga. 32 Bit OS hone par hum kuch hi Softwares ko apnePC par install kar pate hain. Aise me hume 64 Bit OS ki bahut jyada jarurat padti hai.

Toh agar aap chahte hain ki aapka System 32 Bit se  64 Bit me ho jaye to iss post ko pura padhiye aapko jarur fayda milne wala hai.

Sbse phle aapko ye check karna hoga ki Aapka System Processor 64 Bit Support karta hai ya nahi. Iske liye aapko niche diye steps follow karne padenge.

#1. Sbse phle aap “Computer” Icon par Right Click kare.

#2. Usme aapko “Properties” Ka Option Dikhayi Dega. Us par click kare.



#3. Ab aapke samne ek Window open hoga Jisme aapke System ke sabhi informations dikhenge.

Computer Tricks, Techyukti
#4. Ab aap  “System Type” Me Dekhenge ki wha par likha hoga. 

32-Bit Operating System, x64-based Processor
Toh iska matlab wo 64 bit OS ke liye capable hai.

Friends ! 64 Bit Operating System ko install karne se phle ye jaan lete hain ki 64-Bit OS kyu jaruri hai.

64-Bit OS’s Advantages :-

#1. Bahut se Software sirf 64 Bit OS ke liye hi hote hain. Aise me hume 64 Bit ka hi OS apne System me install karna chahiye.

#2. 64 Bit OS bahut bade RAM size ko bhi utilize kar sakta hai. Lekin 32 Bit ke OS me maximum 4GB ka hi RAM use ho sakta hai.

Agar aapko 64Bit Vs 32 Bit Processors ke bare me jyada jaanna hai toh aap ye wala post padh sakte hain.

Toh dosto! Chaliye ab dekhte hain ki 64 Bit Based Processorwale 32 Bit ke OS  ko 64 Bit ke OS me Kaise Change karene.

How to Upgrade 32 Bit OS into 64 Bit OS:-

  • 64 Bit me change karne ke liye sbse phle aapko apne System ko Clean Format karna padega. Yani ki jo bhi aapka Data C drive me hai , usko delete karna padega. Toh better yahi rhega ki aap uska Backup le lijiye.
  • Iske baad aapko ek Pen Drive ko Bootable banani hogi. Aur uss pendrive me aapko usi Windows Version ke 64 Bit  File ko copy karna hoga jisme  version me apne system me chahte hain.
For Example:- Mujhe Apne System ko Windows 8 64 Bit me karna hai toh mai Windows 8 ki ISO file uss pendrive me copy kar lunga.

Agar aapko Pen-Drive Bootable banani nahi aati toh aap iss post ko padh kar bade hi aasani se Apne kisi bhi Pen-drive ko Bootable banasakte hain.
Toh agar aapka Pen Drive ready hai Windows ki ISO file ke sath toh ab aap Apne system ko 64 Bit me convert kar sakte hain.

Converting 32 Bit into 64 Bit:-

Step#1. Sbse phle apne Pen-Drive ko System me laga lijiye.

Step#2. Ab apne Computer System ko Restart kar dijiye.

Step#3. Ab aapke System me jis bhi Key se Boot Menu aati hai uss Key ko  System On hote hi Press karte rahiye. Jab tak ki aapka Boot Menu Na Aa jaye.

Step#4. Ab Boot Menu Me aapka Pen Drive show ho rha hoga. Uspe aapko Arrow key ke help se select karna hai aur Enter Key Ko Press kar dena hai.


Ya fir ye bhi ho sakta ki aapka Boot Menu aaye bina bhi Aapka OS install hone lagega. Toh isme tension lene ki baat nahi hai.
 Step#5. Ab aapki Windows ki Installation Process Shuru ho Jayegi.



Step#6. Iske baad aapko Language Select karne ke liye kaha jayega. Aap Sab kuch apne according Follow Karte huye. Install Now par click kar dijiye.



Step#7.Uske Baad Ek window open hogi. “ Which Type of Installation You want?”


Ab aapko “Custom: Install Windows Only” Par Click karna hai.

Step#8. Ab next window me aapke Sare Drives Dikhenge.  System Reserved ke niche wale Drive par aapko Select karna hai. 



Step#9. Ab niche aapko Format Ka option aa rha hoga. Us par click karke apni C Drive ko Format kar dijiye.

  • Hard Disk Drive vs Solid State Drive | HDD vs SSD
Step#10. Ab Next Par Click Kar Dijiye.

Step#11. Ab aapka windows Install hona Start Ho Jayega. Wo bhi 64 Bit me .


Step#12. Iske baad aapko thoda sa wait karna hai. Jaise hi Windows install ho jayega. Aapka System ek baar Restart hoga.


Ab aapka System 1-2 Baar Self Restart hoga. Then kuch time me fir se Windows open hogi aur kuch Customize karne ka option aayega. Jaise Name, Password fill karne ke liye. Toh ye sab kuch basic hota hai. Aap usko apne hisab se kar sakte hain.

Kuch hi der me aapka Windows Open hoga. Aur ab aap Dekh sakenge ki aapka System 64 bit me convert ho chukka hai. 


Agar aapko fir se check karna hai ki aapka System kis OS ko Support kar rha hai toh aap fir se usi tarike se dekh sakte hain.

Aapka System Type: 64-bit Operating System Show kar rha hai. Toh ab aaram se apne System me 64 Bit wale Application Software install kar sakte hain. Aur aapka Processor bhi un Softwares ko handle kar sakte hain.

तो दोस्तों उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी . फिर भी अगर आपको कोई डाउट है तो आप कमेंट करके या ईमेल करके पूछ सकते हैं .